Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में विभिन्न परिसेवाओं के लिए 4 नए वाहनों का हुआ उद्घाटन

सिलीगुड़ी में विभिन्न परिसेवाओं के लिए 4 नए वाहनों का हुआ उद्घाटन

सिलीगुड़ी। मेयर गौतम देव ने 4 नये वाहनों का उद्घाटन किया। 1 करोड़ 13 77 हजार 660 रुपये की लागत से इन वाहनों को खरीदा गया है। मेयर गौतम देव ने आज 8000 लीटर सक्सन कम जेटिंग मशीन वाहन, एक. . .

सिलीगुड़ी। मेयर गौतम देव ने 4 नये वाहनों का उद्घाटन किया। 1 करोड़ 13 77 हजार 660 रुपये की लागत से इन वाहनों को खरीदा गया है। मेयर गौतम देव ने आज 8000 लीटर सक्सन कम जेटिंग मशीन वाहन, एक मोबाइल सर्विस वैन और डॉग कैचर वैन का उद्घाटन किया ।
मालूम हो कि सक्सन कम जेटिंग मशीन नाली में जमा मैले कचरे को बाहर निकालेगी और साथ ही अगर नाली बंद है तो जेटिंग मशीन की मदद से रुकावट को खोला जाएगा।
इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर मोबाइल सर्विस वैन मरम्मत का काम करेगी। आवारा कुत्तों के लिए भी एक वैन काम करेगी । इस दिन मेयर, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद व नगर पदाधिकारियों ने 4 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान