सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के नए कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी मंगलवार को सिलीगुड़ी पहुंचे। वे वह मंगलवार दोपहर को कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे, यहाँ उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की और फिर सीधे अपने आवास चले गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वे आज कमिश्नर का पदभार संभाल सकते हैं। नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने बागडोगरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि जल्द ही दुर्गा पूजा शुरू होने वाली है और इस अवसर पर आयोजित होने वाला पूजा कार्निवाल सफलतापूर्वक संपन्न करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। मेरी कोशिश होगी की सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस इलाके में शांति और सौहार्द्य पूर्वक
दुर्गा पूजा और पूजा कार्निवाल संपन्न हो।
Post Views: 1