सिलीगुड़ी । शिक्षा में सुधार के लिए तृणमूल सरकार कई तरह से प्रयास कर रही है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है, लेकिन लगता है कि सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी विद्यालयों की अवस्था सुधारने की जरूरत है
सिलीगुड़ी के एक स्कूल में हर रोज आसपास के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। लेकिन, स्कूल में कक्षाओं की कमी के चलते विद्यार्थियों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ती है।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ी के ज्योत्सनामयी प्राइमरी स्कूल में क्लासरूम की संख्या कम होने के कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस कारण अभिभावकों में रोष व्याप्त है, इस मुद्दें को लेकर शुक्रवार की सुबह स्कूल में अभिभावकों ने प्रद्रशन शुरू कर दिया।
दरअसल इस विद्यालय के खुलने के बाद क्लासरूम की कमी के कारण बरामदे में धूप व बारिश में कक्षाएं चल रही हैं। एक तरफ धुप में कक्षाएं चलने से बच्चों को गर्मी सहन करनी पड़ती हैं, वही दूसरी ओर बारिश के झोंकों के बीच क्लास करनी पड़ती हैं। इसको लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त हो गया।
आज अभिभावकों ने इसे लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रभारी शिक्षक ने बताया कि मामले की सूचना स्कूल शिक्षा विभाग को दे दी गई है। मगर सवाल उठ रहा है कि जब शहर के एक स्कूल का यह हाल है , तो ग्रामीण इलाकों में क्या अवस्था होगी।