Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में बड़ा सड़क हादसा, कटा महिला का एक हाथ, 20 से अधिक घायल

सिलीगुड़ी में बड़ा सड़क हादसा, कटा महिला का एक हाथ, 20 से अधिक घायल

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में आज एक महिला का एक हाथ पूरी तरह से कट गया। यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के आमबाड़ी गाजलडोबा तीस्ता नहर के मंटादारी गेट बाजार इलाके में घटित हुई। स्थानीय. . .

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में आज एक महिला का एक हाथ पूरी तरह से कट गया। यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के आमबाड़ी गाजलडोबा तीस्ता नहर के मंटादारी गेट बाजार इलाके में घटित हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक पर्यटक बस और रेत से भरे डंपर गाडी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में एक महिला का हाथ पूरी तरह से कट गया और 20 से अधिक बस यात्री घायल हो गए।
घटना की खबर पाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाना, मिलनपल्ली और आमबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया । दुर्घटना कारण बस सड़क किनारे फंस गई और बाद में क्रेन बुलाकर बस को निकला गया।