Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » क्राइम » सिलीगुड़ी में सोना व्यवसायी से हुई छिनतई, 4 से 5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश

सिलीगुड़ी में सोना व्यवसायी से हुई छिनतई, 4 से 5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में एक सोना व्यापारी को लूटने की घटना सामने आयी है, जिससे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी में बिधान रोड में छिनतई की घटना को बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में एक सोना व्यापारी को लूटने की घटना सामने आयी है, जिससे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी में बिधान रोड में छिनतई की घटना को बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक़ सोमवार की रात सोना व्यवसायी प्रदीप पाल रोज की तरह सोने की दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, तभी शहर के प्राण स्थल बिधान रोड में कुछ बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने ने बैग छोड़ने से इनकार कर दिया, तब बदमाशों ने सोने के व्यापारी प्रदीप पाल को धक्का मारा, जिससे वह सड़क के किनारे गिर पड़े और उनके सिर में उस समय चोट लग गयी। इस मौके का फायदा उठाकर हेलमेट पहनकर बाइक से आये दो बदमाशों ने सोना कारोबारी के हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए। बताते चले सोना व्यवसायी के बैग में करीब 4 से 5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर थे
इस घटना को देख दुकानदार व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाने और पानी टंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) जय टुडू और 12 नंबर वार्ड के पार्षद बासुदेव साहा भी मौके पर पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक व्यवसायी का घर शहर के वार्ड नंबर 12 में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। लेकिन इस घटना ने सिलीगुड़ी शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Trending Now

सिलीगुड़ी में सोना व्यवसायी से हुई छिनतई, 4 से 5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़