Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बची की गयी जान, गुस्साई भीड़ ने रोड को जाम कर किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी में सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बची की गयी जान, गुस्साई भीड़ ने रोड को जाम कर किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के एनजेपी थाना अंतरगर्त जबरभीटा इलाके में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने दुर्घटना के खिलाफ सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के एनजेपी थाना अंतरगर्त जबरभीटा इलाके में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने दुर्घटना के खिलाफ सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसबाड़ी कुटीमिल के गोलाप राय के 7 वर्षीय बेटे की आज सुबह स्कूल से जाते समय हादसे में मौत हो गई। इसे देखते हुए घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जबरभीटा की वीआईपी रोड को जाम करने के अलावा विरोध प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ एनजेपी थाने के आईसी पार्थसारथी दास ने घटनास्थल पर आकर उत्तेजित निवासियों को समझाया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, तेल टैंकर और सीमेंट के बड़े ट्रक इस सड़क से होकर आवागमन करते हैं। इस सड़क पर तेज गति से वाहन के चलने से हर बार छोटे-मोटे हादसे हो जाते हैं। लेकिन, वीआईपी रोड की मरम्मत आज भी नहीं हो सकी है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन