मालदा। मानिक के शेखपुरा पूर्वपाड़ा इलाके से एक अधेड़ महिला का रक्तरंजित शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। मृतका का नाम बेबी बीबी था। उसके पति काम को लेकर बाहर ही रहते हैं और बेटा रफीकुल इस्लाम सिविल वालंटियर का काम करता है। वह रविवार रात मानिकचक थाना में ड्यूटी पर था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को कुछ बदमाश उसके घर में जबरन घुसे और बेबी बीबी को अकेला पाकर एक भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी, ऐसा आरोप है। इलाके के स्थानीय एक व्यक्ति का दावा है कि बदमाश चोरी करने आये थे और संभवत उन्होंने चोरों को पहचान लिया होगा, इसलिए उनकी हत्या कर दी गई। खबर पाकर मौके पर मानिकचक थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर के लोहे की रॉड और अस्त्र बरामद किये गये है।
Post Views: 2