जलपाईगुड़ी। बांग्लादेश की सीमान्त इलाके में स्थानीय निवासियों ने बीएसएफ के विरुद्ध कड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। आरोप है कि बीएसएफ आकारण ही उन्हें प्रताड़ित कर रही है। यही कारण है सैकड़ों हजारों लोग तख्तियां लेकर न सिर्फ विरोध प्रदशन किया, बल्कि सड़क नाकाबंदी में भी शामिल हुए। जलपाईगुड़ी जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के निवासियों ने सड़क जाम कर दिया।
शिमंदर नागरिक मंच की ओर से नगर बर्बरी क्षेत्र के निवासी मंगलवार सुबह से ही सड़क जाम में शामिल हो गए थे। शिकायत है कि बीएसएफ के जवान उनको बेवजह परेशान कर रहे ही। उनकी शिकायत है कि पहले दैनिक जरूरत का सामान घर लाने में कोई दिक्कत नहीं होती थी। अचानक उन्हें जरूरी सामान घर ले जाने से रोका जा रहा है। इस आरोप से सीमा पार आक्रोश फैल गया है। सीमावर्ती क्षेत्र के लोग जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी राज्य मार्ग की नाकाबंदी में शामिल होने को मजबूर हुए। सूचना पाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वे आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की।