नई दिल्ली। असम की धरती आज सुबह सुबह भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी है। बता दें कि असम के मोरीगांव जिले में तेज झटके महसूस किए गए है और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 04:17 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है और यह पर 50 किमी की गहराई पर आया था। असम के कई जिलों में भूकंप के झटके लगने के साथ ही त्रीपुरा में भी 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था।
असम में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित मोरीगांव जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है साथ ही कई जिलों में भी भूकंप से दहशत का माहौल बन गया था लोग कड़ाके की ठंड में अपने घर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर निकल गए थे। बता दें कि असम के हसाओ, जोरहाट, चराइदेव, कछार, हैलाकांडी, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, होजई, नागांव, शिवसागर, गोलपारा, धुबरी, हैलाकांडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, त्रिपुरा में 3.9 तीव्रता का एक हल्का भूकंप आया। भूकंप सुबह 3:33 बजे 54 किलोमीटर की गहराई पर आया। इसका केंद्र 23.67 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 91.50 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। असम और त्रिपुरा में भूकंप के तेज झटकों के बाद अभी तक कोई भी जान-माल हानी की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने हालात पर नियंत्रण रखा हुआ है।