Home » पश्चिम बंगाल » सुशील मोदी ने ममता सरकार पर बोला तीखा हमला : कहा -यहां हर चीज में 40% कमीशन है, यह 40% कमीशन की सरकार है

सुशील मोदी ने ममता सरकार पर बोला तीखा हमला : कहा -यहां हर चीज में 40% कमीशन है, यह 40% कमीशन की सरकार है

अलीपुरद्वार। पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार को लगता है कि अगर केंद्र की विभिन्न योजनाओं को पश्चिम बंगाल में लागू किया गया तो उसकी उपलब्धियां भाजपा को चली जाएंगी। इसलिए नरेंद्र मोदी सरकार की किसी भी योजना को पश्चिम बंगाल. . .

अलीपुरद्वार। पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार को लगता है कि अगर केंद्र की विभिन्न योजनाओं को पश्चिम बंगाल में लागू किया गया तो उसकी उपलब्धियां भाजपा को चली जाएंगी। इसलिए नरेंद्र मोदी सरकार की किसी भी योजना को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दे रही है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अलीपुरद्वार स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में यह बात कही। इस दिन उन्होंने कहा कि केंद्र की तमाम योजनाओं से बंगाल की जनता वंचित है। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में केवल भ्रष्टाचार है। यहां हर चीज में 40% कमीशन है, यह सरकार 40% कमीशन सरकार है।
कूचबिहार को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि मैंने कूचबिहार के राजा पर गलत टिप्पणी नहीं की, कूचबिहार के राजा प्रजावत्सल राजा थे, उन्होंने इस क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है।

Web Stories
 
इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी सूखे और फटे होंठों को कैसे ठीक करें? विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है?