Home » उत्तर प्रदेश » सुहागरात में बिजली गुल, दूल्हा अपनी दुल्हनको कमरे में अकेला छोड़ गया चाट पर, वापस आया तो पैरों तले खिसक गई जमीन

सुहागरात में बिजली गुल, दूल्हा अपनी दुल्हनको कमरे में अकेला छोड़ गया चाट पर, वापस आया तो पैरों तले खिसक गई जमीन

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। इस खबर को सुनकर आप भी चौंक जाएगे। दरअसल, यहां सुहागरात के समय लाइट जाना एक दूल्हे का भारी पड़ गया। बिजली जाने पर. . .

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। इस खबर को सुनकर आप भी चौंक जाएगे। दरअसल, यहां सुहागरात के समय लाइट जाना एक दूल्हे का भारी पड़ गया। बिजली जाने पर दूल्हा कमरे में दुल्हन को अकेला छोड़कर छत पर चला गया। जैसे ही लाइट वापस आई तो दूल्हा कमरे में पहुंचा, लेकिन दुल्हन कमरे में उपस्थित नहीं थी।
नहीं चला दुल्हन का कोई पता
दूल्हे सोचा शायद बाथरुम गई होगी, लेकिन बाथरुम का दरवाजा भी खुला था। जिसके बाद दूल्हे पूरा घर छानमारा लेकिन दुल्हन का कोई पता नहीं चला। दूल्हे ने जब फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। इस बात की जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 दिन तक दूल्हा दुल्हन की तलाश करता रहा, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। थकहार कर बीते मंगलवार को दूल्हे ने थाने जाकर तहरीर दी है।
27 मई को हुई थी शादी
यह मामला शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के पलिया दरोबस्त गांव का है। गांव निवासी रमेश पाल सिंह के बेटे रिंकू सिंह की शादी कुशीनगर जिले के पटरबा थाना क्षेत्र की काजल से तय हुई थी। बताया जा रहा है कि 27 मई को बारात लेकर सभी लोग वहां गए और 28 मई को दुल्हन विदा कराकर गांव लाए थे। दूल्हे रिंकू की मानें तो उसी रात करीब 11 बजे बिजली चली गई और गर्मी अधिक होने के कारण वो (दूल्हा रिंकू) मकान की छत पर जाकर लेट गया।
दुल्हन अपने साथ ले गई सोने-चांदी के जेवर
तो वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर दुल्हन सोने, चांदी के जेवर, 11 हजार रुपए नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लेकर भाग गई। रात करीब 2 बजे जैसे ही लाइट वापस आई तो रिंकू कमरे में पहुंचा। लेकिन उसकी पत्नी कमरे में मौजूद नहीं थी। घर का मुख्य दरवाजा भी खुला हुआ था। पत्नी के नंबर पर काल की तो मोबाइल बंद बता रहा है। ससुराल में संपर्क किया। वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली।
दूल्हे ने थाने में दी तहरीर
2 दिन तक रिंकू दुल्हन की तलाश करता रहा, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। थकहार कर बीते मंगलवार को रिंकू ने थाने जाकर तहरीर दी। कटरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सोलंकी ने बताया, पीड़ित की तरफ से तहरीर मिल गई है। साइबर सेल टीम को भी लगाया गया है। साथ ही कुशीनगर पुलिस से भी सहयोग मांगा है। जल्द ही दुल्हन को ढूंढ लिया जाएगा।

Web Stories
 
Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स