नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 काफी ज्यादा खास रहा। वे उनके करियर का 100वां इटरनेशनल टी20 मैच था। इसी के साथ 100 या उससे अधिकी टी20आई मुकाबले खेलने वाले सूर्यकुमार यादव चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्या से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा टी20 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं।
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
सूर्यकुमार से पहले 3 इंडियन क्रिकेटर्स ने टी-20 क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार किया है, इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम भी शामिल है। सूर्या के बाद अगली पोजीशन पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 8654 रन बनाए हैं।
ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय
इसके अलवा सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बन गए हैं। नागपुर के मैच में आने से पहले एक कमजोर दौर से गुजर रहे सूर्यकुमार 22 पारियों तक पचास का स्कोर नहीं बना पाए हैं, और उनका आखिरी अर्धशतक अक्टूबर 2024 में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ आया था।
T20 में 9000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली – 271 पारियां
शिखर धवन – 308 पारियां
सुर्यकुमार यादव – 321 पारियां
रोहित शर्मा – 329 पारियां
सूर्यकुमार यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, वह फुल मेंमबर्स नेशन में सबसे कम दिनों में 100 टी20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 1774 दिन में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने 2410 दिन में 100 टी20 मुकाबले खेले थे। हालांकि, अपने 100वें टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 22 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया था।