मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार की गई। सेंसेक्स 407.67 अंक बढ़कर 83,013.10 पर खुला, जबकि निफ्टी 104 अंकों की तेजी के साथ 25,427.55 पर कारोबार कर रहा था। बाजार की तेजी का मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में रैली और अमेरिकी फेड की ब्याज दर कटौती की उम्मीदें मानी जा रही है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ताजा खरीदारी ने भी बाजार की सकारात्मकता बढ़ाई। बुधवार को एफआईआई ने 68.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,650.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक तीन फीसदी की छलांग के साथ सबसे आगे रही, इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, इटरनल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी तेजी में शामिल थे। वहीं, इन्फोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस और सन फार्मा कमजोर पक्ष पर रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई और शंघाई का एसएसई कंपोजिट उभार पर रहे। उधर हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग नीचे था। अमेरिकी बाजार बुधवार को अधिकांश रूप से हरे निशान पर बंद हुए।
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 575.45 अंकों की बढ़त के साथ 82,605.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 178.05 अंकों की तेजी के साथ 25,323.55 पर बंद हुआ।