Home » पश्चिम बंगाल » सेव नेचर सेव फ्यूचर के नारे के साथ लाटागुड़ी जंगल में सप्पन्न हुई साइकिल रैली

सेव नेचर सेव फ्यूचर के नारे के साथ लाटागुड़ी जंगल में सप्पन्न हुई साइकिल रैली

जलपाईगुड़ी। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण रक्षा के संदेश के साथ एक साइकिल रैली रविवार देर शाम लाटागुड़ी जंगल पहुंची। उत्तरेर परिवेश मंच की पहल पर पर्यावरण रक्षा के संदेश देते हुए रविवार को यह जागरुकता साइकिल रैली सिलीगुड़ी के. . .

जलपाईगुड़ी। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण रक्षा के संदेश के साथ एक साइकिल रैली रविवार देर शाम लाटागुड़ी जंगल पहुंची। उत्तरेर परिवेश मंच की पहल पर पर्यावरण रक्षा के संदेश देते हुए रविवार को यह जागरुकता साइकिल रैली सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ से निकाली गयी थी। जो देर शाम को जलपाईगुड़ी जिले के गोरुमारा अभयारण्य अंतर्गत लाटागुड़ी जंगल पहुंचकर संपन्न हुई। जलपाईगुड़ी जिले के गरुमारा नेशनल पार्क के लाटागुड़ी में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित मंगला कांत रॉय, डुआर्स के पर्यावरण कार्यकर्ता अनिर्बान मजुमदार करीमुल हक ने साइकिल चालकों का स्वागत किया गया।