Home » खेल » स्मृति मंधाना की शादी को लग गई किसी की नजर , पिता के बाद मंगेतर पलाश मुच्छल भी हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

स्मृति मंधाना की शादी को लग गई किसी की नजर , पिता के बाद मंगेतर पलाश मुच्छल भी हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

डेस्क। भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को जैसे किसी की नजर लग गई हो। शादी के पहले ही स्मृकि के पिता को श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आया था और इसके बाद उनकी शादी टाल. . .

डेस्क। भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को जैसे किसी की नजर लग गई हो। शादी के पहले ही स्मृकि के पिता को श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आया था और इसके बाद उनकी शादी टाल दी गई थी। कहा जा रहा था कि जैसे ही पिता की तबीयत सही होगी उनकी शादी करवाई जाएगी। लेकिन इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है जो कि फिर से सबको हैरान करने के लिए काफी है।

दूल्हे राजा भी अस्पताल में भर्ती

स्मृति के पिता की खराब तबीयत के बीच अब होने वाले दूल्हे राजा भी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। जी हां, हम पलाश मुच्छल की बात कर रहे हैं जिनको लेकर ये चौकाने वाली खबर आ रही है। किस समस्या के चलते हुए भर्ती? पलाश मुच्छल को लेकर पता चला है कि वो होने वाले ससुर जी के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता में थे।

वायरल संक्रमण की समस्या

रिपोर्ट्स की मानें तो उनको वायरल संक्रमण की समस्या हुई है और साथ ही एसिडिटी की समस्या भी थी जिसके बाद उनको एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पहले उनकी तबीयत को लेकर किसी को अंदाजा नहीं था कि नौबत भर्ती तक करने की आने वाली है। अब श्रीनिवास मंधाना के साथ साथ पलाश को लेकर भी लोग चिंता जता रहे हैं और चाहते हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं।

कब होगी शादी

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर दोनों पक्ष काफी खुश थे और हर दिन किसी ना किसी तरह के इवेंट हो रहे थे। कभी इंडिनय क्रिकेट टीम की लड़कियां डांस कर रहीं थीं तो कभी कभी सिंपर पलक मुच्छल भाई के लिए गाना गा रहीं थीं। हालांकि किसी को पता नहीं था कि शादी रुकने वाली है। अब देखने वाली बात होगी कि ये शादी फिर कब होती है। पहले पिता की सीरियस तबियत का खराब होना और अब पलाश मुच्छल को वायरल होने के बाद परिवार वाले काफी दुखी हैं।

Web Stories
 
टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता 51 की उम्र में भी दिखेंगी स्टाइलिश, पहनें उर्मिला जैसी ड्रेसेज