Home » राजस्थान » हड्डी रोग विशेषज डॉ सतीश पूनिया सहित पूरा परिवार दुर्घटना का हुआ शिकार, भाखड़ा नहर में डूबी कार, 5 शव बरामद

हड्डी रोग विशेषज डॉ सतीश पूनिया सहित पूरा परिवार दुर्घटना का हुआ शिकार, भाखड़ा नहर में डूबी कार, 5 शव बरामद

चंडीगढ़। राजस्थान के एक डॉक्टर के परिवार के लिए पहाड़ों की यात्रा उस वक्त दुःस्वप्न में बदल गई, जब वे अपने घर लौटते समय पंजाब के रूपनगर जिले में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी ह्यूंडई क्रेटा कार एक. . .

चंडीगढ़। राजस्थान के एक डॉक्टर के परिवार के लिए पहाड़ों की यात्रा उस वक्त दुःस्वप्न में बदल गई, जब वे अपने घर लौटते समय पंजाब के रूपनगर जिले में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी ह्यूंडई क्रेटा कार एक निजी बस से टकराने के बाद भाखड़ा नहर में जा गिरी। कार में सवार 7 लोगों में से 5 की मौत हो गई, जबकि 2 के भाखड़ा नहर में बह जाने की आशंका है। पीड़ितों परिवार राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में डॉ सतीश पूनिया, उनकी पत्नी सरिता और बेटा राजा, बहनोई राजेश और उनकी पत्नी शामिल हैं। इनके साथ कार में सवार दो बच्चियां लापता हैं।
डॉ सतीश पूनिया रींगस में एक सरकारी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ थे, जबकि उनकी पत्नी सरिता एक स्कूल शिक्षक थीं। तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस भाखड़ा नहर से 5 शवों को निकालने में सफल रही। लापता हुई दोनों बच्चियों की तलाश जारी है। उनके नहर में बह जाने की आशंका है। एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि हादसे को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिस बस से कार की टक्कर हुई, उसका ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Web Stories
 
सुबह खाली पेट इलायची पानी पीने से मिलेंगे ये गजब फायदे Sanjeeda Sheikh के 10 ग्लैमरस लुक्स नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है?