Home » खेल » हरभजन सिंह ने तोड़ी ‘नो-हैंडशेक’ परंपरा : पाकिस्तानी क्रिकेटर से मिलाया हाथ, पहले खूब देते थे देशभक्ति पर ज्ञान

हरभजन सिंह ने तोड़ी ‘नो-हैंडशेक’ परंपरा : पाकिस्तानी क्रिकेटर से मिलाया हाथ, पहले खूब देते थे देशभक्ति पर ज्ञान

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने का मुद्दा हाल के महीनों में लगातार विवाद का विषय बना हुआ है। पहलगाम हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिन्दूर के सम्मान में भारतीय टीमों ने कई टूर्नामेंट्स. . .

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने का मुद्दा हाल के महीनों में लगातार विवाद का विषय बना हुआ है। पहलगाम हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिन्दूर के सम्मान में भारतीय टीमों ने कई टूर्नामेंट्स में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखी थी। एशिया कप में भारतीय पुरुष टीम द्वारा हाथ न मिलाने के बाद भारतीय महिला टीम ने भी आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में इसी रुख को अपनाया। इसके बाद राइजिंग स्टार एशिया कप में भी यही दृश्य देखने को मिला।

हरभजन सिंह ने तोड़ा ‘हैंडशेक’ का सिलसिला

इसी बीच, भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस चलन को तोड़ते हुए एक अलग संदेश दिया है। अबू धाबी टी10 लीग के दौरान वे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाते हुए नजर आए। दोनों खिलाड़ियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है।

हरभजन के पुराने बयान पर उठ रहे सवाल

बता दें कि एशिया कप के दौरान हरभजन सिंह ने कहा था कि पहलगाम अटैक के शहीदों के सम्मान में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से परहेज करना चाहिए। उनके इस बयान के बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाने को लेकर प्रशंसकों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Web Stories
 
अगहन माह की अमावस्या तिथि पर इन चीजों का दान करने से होगी तरक्की COPD के मरीज इन बातों का रखें ध्यान चेहरे पर साबुन लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये सुपरफूड सर्दियों में फटी एड़ियों को मक्खन जैसा बनाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे