कोलकाता। दोस्ती और पुराने रिश्ते की कड़वाहट ने सोमवार सुबह हरिदेवपुर इलाके को दहला दिया। सुबह करीब 6 बजे 123, कालीपद मुखोपाध्याय रोड पर हुई गोलीबारी ने पूरे मोहल्ले को हिला दिया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला की पहचान मौसुमी हालदार के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गोली चलने की आवाज़ आई, आसपास के लोग और महिला का बेटा दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौसुमी को खून से लथपथ हालत में पहले एम.आर. बंगुर अस्पताल और फिर एसएसकेएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी बाबलु घोष को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, बाबलु और मौसुमी के बीच पहले गहरा रिश्ता था, जो हाल के दिनों में तनाव और मनमुटाव में बदल गया था। इसी नाराज़गी और ‘बदला लेने’ की भावना में बाबलु ने महिला पर हमले की साजिश रची।
हालांकि उसने खुद गोली नहीं चलाई। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपने दोस्त बप्पा दास की मदद ली। पुलिस ने सोमवार रात बालीगंज स्थित अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास बप्पा के किराए के मकान पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। मौके से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हुआ।
पूछताछ में बप्पा ने कबूल किया कि उसने यह काम बाबलु के कहने पर किया। दोनों को अब पुलिस हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गोलीकांड के पीछे और किसी की साज़िश थी या नहीं।