Home » पश्चिम बंगाल » हाथी के हमले में नौ साल का मासूम घायल, पांच घरों पर बरपा गजराज का कहर

हाथी के हमले में नौ साल का मासूम घायल, पांच घरों पर बरपा गजराज का कहर

अलीपुरद्वार: फालाकाटा प्रखंड में एक बार फिर हाथी के हमले से लोग आतंकित हैं। कल देर रात हाथी के हमले में पांच परिवार समेत नौ साल का एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को कल रात में बीरपाड़ा गवर्नमेंट. . .

अलीपुरद्वार: फालाकाटा प्रखंड में एक बार फिर हाथी के हमले से लोग आतंकित हैं। कल देर रात हाथी के हमले में पांच परिवार समेत नौ साल का एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे को कल रात में बीरपाड़ा गवर्नमेंट जनरल अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कल देर रात जंगली हाथी ने दलगांव चाय बागान के दलमनी डिवीज़न के मनोज हसदा, राजेन हेम्ब्रम, खारू कछुआ, बुधुआ एक्का और प्रभु हेम्ब्रम के घरों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं हाथियों ने घर में रखे भोजन नष्ट कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कल आधी रात को अचानक एक दतैल हाथी इलाके में घुसकर लोगों के घरों पर हमला शुरू कर दिया। वन विभाग के दलगांव रेंज सूत्रों के अनुसार घायल बच्चे को रेस्क्यू कर इलाज के लिए बीरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया.

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन