Home » मनोरंजन » हिंदी सिने सिने जगत में शाहरुख खान की जवान ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर कमाए 75 करोड़, पठान को पीछे छोड़ा

हिंदी सिने सिने जगत में शाहरुख खान की जवान ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर कमाए 75 करोड़, पठान को पीछे छोड़ा

मुंबई। शाहरुख खान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिने पर्दे पर रिलीज हुई उनकी फिल्म जवान ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक जवान ने पहले दिन. . .

मुंबई। शाहरुख खान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिने पर्दे पर रिलीज हुई उनकी फिल्म जवान ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक जवान ने पहले दिन लगभग 75 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से लगभग 65 करोड़ रुपये हिंदी एडिशन से आए हैं, बाकी 10 करोड़ रुपये डब किए गए तमिल और तेलुगु एडिशन से आए हैं. बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा की फिल्म के लिए ओपनिंग डे पर 65 करोड़ की कमाई अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है. सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म जवान कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गुरुवार 7 को रिलीज हुई. पठान के बाद यह उनकी साल की दूसरी फिल्म है.
जवान ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली बनी हिंदी फिल्म
इसके साथ ही जवान एक दिन में 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज से निसंदेह फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा है. वीकेंड में आसमान छूने की उम्मीद है. इससे पहले 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख की पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन कलेक्शन का यह आंकड़ा 70 करोड़ को छू गया और अंततः 543 करोड़ रुपये के साथ अपना प्रदर्शन समाप्त किया. हालांकि इस रिकॉर्ड पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 की निगाहों है. जो मौजूदा समय में लगभग 510 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

Web Stories
 
इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज