Home » धर्म » हिन्दू -मुस्लिम एकता की मिशाल, दुर्गोत्सव की खुटी पूजा में कुंवारी के रूप में पूजी गई मुस्लिम लडकियां

हिन्दू -मुस्लिम एकता की मिशाल, दुर्गोत्सव की खुटी पूजा में कुंवारी के रूप में पूजी गई मुस्लिम लडकियां

कोलकाता l कोलकाता के सिंथी मोड़ में बरहनगर फ्रेंड्स एसोसिएशन श्री श्री काशीश्वर शिव मंदिर ने दुर्गोत्सव की खुटी पूजा के दिन मुस्लिम लड़की को कुंवारी के रूप में पूजा की। आज इस मंदिर में राम और रहीम के मिलन. . .

कोलकाता l कोलकाता के सिंथी मोड़ में बरहनगर फ्रेंड्स एसोसिएशन श्री श्री काशीश्वर शिव मंदिर ने दुर्गोत्सव की खुटी पूजा के दिन मुस्लिम लड़की को कुंवारी के रूप में पूजा की।
आज इस मंदिर में राम और रहीम के मिलन से दुर्गा पूजा का पहला अध्याय शुरू हुआl, दोपहर 12 बजे पूजा शुरू हुई। इस बारे में बराहनगर फ्रेंड्स एसोसिएशन के पदाधिकारी बताते हैं- अपने 75वें साल की पूजा की शुरुआत से हिंदू, मुस्लिमों को भूलकर सबके साथ मिलकर जश्न मनाएंगे।