Home » मनोरंजन » हेमा-ईशा के बाद सनी देओल ने बताया धर्मेंद्र की तबीयत का हाल, सामने आया हेल्थ अपडेट

हेमा-ईशा के बाद सनी देओल ने बताया धर्मेंद्र की तबीयत का हाल, सामने आया हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है. सनी देओल की टीम ने अब धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर नया अपडेट दिया है. टीम. . .

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है. सनी देओल की टीम ने अब धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर नया अपडेट दिया है. टीम का कहना है कि ट्रीटमेंट के बाद धर्मेंद्र की सेहत में सुधार आ रहा है. वो रिकवर कर रहे हैं. मंगलवार की दोहपर सनी देओल की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी करके कहा- सर (धर्मेंद्र) रिकवर कर रहे हैं और उन्हें दिए जा रहे ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड भी कर रहे हैं. उनकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ करिए.
धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले ही अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके चलते डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें निगरानी में रखा. उसके बाद से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अस्पताल में उनसे मिलने के लिए जहां हेमा मालिनी, ईशा देओल, सनी देओल, बॉबी देओल पहुंचे तो वहीं सलमान खान, शाहरुख खान, अमीषा पटेल और गोविंदा भी बॉलीवुड के ही-मैन का हालचाल जानने पहुंचे. हेमा मालिनी और ईशा देओल ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपेडट दिया है और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने के लिए कहा है.
धर्मेंद्र बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दिल जीता है और उन्हें प्यार से फैन्स गरम-धरम भी कहते हैं. हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में हुआ. उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल है. धर्मेन्द्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे. अपने गांव से मीलों दूर धर्मेन्द्र ने एक सिनेमाघर में सुरैया की फिल्म ‘दिल्लगी’ देखी और इससे वे इतने प्रभावित हुए कि अपना करियर उन्होंने फिल्मों में बनाने का निश्चय किया.
धर्मेन्द्र ने 40 दिनों तक रोजाना ‘दिल्लगी’ देखी और इस फिल्म देखने के‍ लिए मीलों पैदल चले. धर्मेन्द्र को जब पता चला कि फिल्मफेअर नामक पत्रिका नई प्रतिभा की खोज कर रही है तो उन्होंने भी फॉर्म भेजा.धर्मेन्द्र ने कही से अभिनय नहीं सीखा था. इसके बावजूद उन्होंने तमाम प्रतिभाशाली लोगों को पीछे छोड़ा और वे इस टैलेंट हंट में चुन लिए गए.इस तरह उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में ऐसा कदम रखा कि उनका सफर आज भी जारी है…

Web Stories
 
15 मिनट गर्म पानी में पैर भिगोने से मिलेंगे ये गजब के फायदे इन परेशानियों से राहत के लिए रोज खाएं संतरा चेहरे से जुड़े इन संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर खाली पेट सेब का सिरका पीने से दूर रहती हैं ये बीमारियां केले में काली मिर्च मिलाकर खाने से क्या होता है?