कौन हैं आशीष चंचलानी जिनके इश्क में गिरफ्तार बताई जा रहीं एक्ट्रेस एली अवराम!
Saubhagya Gupta
यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस एली अवराम के साथ फोटो शेयर की जिसके बाद लोगों का कहना है कि कपल ने अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया है.
कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने एली को गोद में लिया हुआ था. इसके कैप्शन में लिखा "आखिरकार".
बता दें कि आशीष चंचलानी एक जाने माने भारतीय एक्टर और यूट्यूबर हैं जो अपने कॉमेडी वीडियो और पैरोडी के लिए जाने जाते हैं.
यूट्यूब पर आशीष के काफी फैंस हैं. वो इंटाग्राम से लेकर फेसबुक पर भी एक्टिव हैं.
आशीष चंचलानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिता एक थिएटर के मालिक रहे हैं.
आशीष ने इंजीयरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन उनका रूझान पहले से ही कंटेट क्रिएटिंग में था.
साल 2009 में आशीष यूट्यूब पर पहली बार आए थे. हालांकि 2014 में उन्हें सक्सेस मिली थी जब उन्होंने Ashish Chanchlani Vines चैनल की शुरुआत की थी.
अब आशीष चंचलानी जल्द ही एक सुपरनैचुरल थ्रिलर कॉमेडी सीरीज एकाकी में नजर आने वाले हैं.
Next: सावन में Sreeleela के ये सूट आध्यात्मिकता के साथ देंगे फैशनेबल लुक