बालों के लिए प्याज के रस के गजब फायदे

प्याज का रस बालों की सेहत के लिए एक चमत्कारी उपाय है। जानिए इसके अद्भुत लाभ।

बालों का झड़ना कम करे

प्याज के रस में मौजूद सल्फर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है। इससे बालों का झड़ना कम होता है।

नए बालों की ग्रोथ बढ़ाए

यह रस हेयर फॉलिकल्स को रिवाइटलाइज करता है। इससे नए बालों की ग्रोथ तेजी से होती है।

बालों को प्राकृतिक चमक दें

प्याज का रस बालों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है। यह बालों के प्राकृतिक रंग को भी निखारता है।

रूसी और खुजली से छुटकारा

इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं। यह स्कैल्प की रूसी और खुजली की समस्या को दूर करता है।

बालों को मजबूती प्रदान करे

प्याज का रस बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। इससे बाल टूटने और फ्रिजी होने की समस्या कम होती है।

ऐसे करें प्याज के रस का उपयोग

ताजा प्याज का रस निकालकर स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद हल्के शैम्पू से बाल धो लें।

सुंदर और स्वस्थ बालों का राज

नियमित रूप से प्याज के रस का इस्तेमाल आपके बालों को मजबूत, घना और चमकदार बना सकता है।