By Vinay Shukla
universetv.in
मुंह-दिखाई या रिश्तेदारी के पहले मौके पर आप एक जरी वर्क वाली साड़ी से शुरुआत कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी दिखने में बेहद आकर्षक होती है और आपके लुक को शानदार बना देती है।
ससुराल में सबके दिल जीतने के लिए हैवी बॉर्डर वाली साड़ी आईडियल ऑप्शन है। इसे हैवी नेकलेस और बन हेयरस्टाइल के साथ पहनिए।
आजकल टिशू सिल्क साड़ियाँ काफी ट्रेंड में चल रही हैं। नई दुल्हन पर ये बहुत जंचती हैं क्योंकि इनका फैब्रिक हलका और शाइनिंग होता है।
अगर आप पुराने समय से सादगी के साथ खूबसूरती पैदा करना चाहती हैं, तो साटन साड़ी आपका विकल्प हो सकती है। इसे हेवी ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
बनारसी साड़ी का क्रेज हर महिला में है। यह हर मौके पर रॉयल और शाही लुक देती है — नई शादी के बाद के फंक्शंस के लिए बेहतरीन विकल्प।
अगर आप कुछ अलग और मॉडर्न ट्राई करना चाहती हैं तो नेट एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी चुनें — डिजाइन और पैटर्न में वो आपको वांछित ग्लैम दे सकती हैं।
हल्के फैब्रिक की तलाश में हैं? तो ऑर्गेंजा साड़ी को अपने विकल्पों में शामिल करें। यह आपको सुंदर और मॉडर्न लुक देती है — खासकर ससुराल आते समय जब सहजता साथ हो।