बाल होंगे सॉफ्ट और शाइनी, लगाएं मुल्तानी मिट्टी


By Vinay Shuklauniversetv.in

बालों में मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे

मुल्तानी मिट्टी केवल चेहरे के लिए ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी वरदान साबित होती है। इसका नियमित इस्तेमाल बालों को मजबूत, चमकदार और स्वस्थ बनाता है। आइए जानते हैं इसके 7 बड़े फायदे।

ऑयल कंट्रोल में मदद

तेलियापन बालों को भारी और चिपचिपा बनाता है। मुल्तानी मिट्टी इसे संतुलित करती है और बाल लंबे समय तक फ्रेश और हल्के बने रहते हैं।

बालों की गंदगी और डस्ट हटाएं

मुल्तानी मिट्टी बालों में जमी धूल और गंदगी को गहराई से निकाल देती है। बाल तुरंत फ्रेश और हल्के महसूस होते हैं। यह उन लोगों के लिए सबसे फायदेमंद है, जिनके बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं।

बालों को बनाएं मजबूत

बालों की जड़ों को मजबूत करने के कारण यह झड़ने की समस्या को कम करता है। मुल्तानी मिट्टी में मौजूद मिनरल्स बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देते हैं।

बालों को नेचुरल शाइन

मुल्तानी मिट्टी नियमित इस्तेमाल से बालों में नेचुरल चमक लाती है। बाल मुलायम, शाइनी और कॉम्ब करने में आसान हो जाते हैं।

डैंड्रफ कम करने में मदद

स्कैल्प को साफ रखने और ऑयल कंट्रोल करने की वजह से डैंड्रफ की समस्या कम होती है। बाल स्वस्थ और फ्रेश दिखते हैं और रूखापन दूर होता है।

स्कैल्प को दें ठंडक

गर्मियों और प्रदूषित वातावरण में स्कैल्प इरिटेट हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी लगाने से सिर की त्वचा ठंडी और शांत महसूस होती है। यह खुजली और ड्राई स्कैल्प की समस्या को भी कम करती है।

नेचुरल और केमिकल-फ्री हेयरकेयर

मुल्तानी मिट्टी पूरी तरह नेचुरल है और इसमें कोई केमिकल्स नहीं होते। यह बालों को नेचुरल तरीके से पोषण देती है और लंबे समय तक हेल्दी रखती है।

हफ्ते में 1–2 बार मुल्तानी मिट्टी लगाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।