संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?


By Vinay Shuklauniversetv.in

नेचुरली निखार के लिए क्या करें?

संतरा सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी वरदान है। इसके छिलके में विटामिन C, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को नेचुरल ग्लो और फ्रेशनेस देते हैं।

संतरे के छिलके के फायदे

अगर आप संतरे के छिलके का नियमित रूप से फेस पैक या स्क्रब की तरह इस्तेमाल करते हैं, तो चेहरे पर जादुई निखार आ सकता है। आइए जानते हैं इसके शानदार फायदे।

चेहरे की टैनिंग करें दूर

संतरे के छिलके में मौजूद सिट्रिक एसिड टैनिंग को हल्का करता है और त्वचा का नेचुरल रंग वापस लाता है।

पिंपल्स और एक्ने को करें कम

संतरे के छिलके में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा से ऑयल और बैक्टीरिया हटाकर पिंपल्स की समस्या को कम करते हैं।

स्किन को बनाएं ग्लोइंग

विटामिन C से भरपूर संतरे का छिलका चेहरे की डलनेस हटाकर स्किन को ब्राइट और फ्रेश लुक देता है।

डेड स्किन को हटाएं

संतरे के छिलके का पाउडर एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है, जो चेहरे की डेड सेल्स को हटाकर नई चमक लाता है।

झुर्रियां और एजिंग के निशान घटाएं

संतरे के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे झुर्रियां देर से आती हैं।

ऑयली स्किन को करें कंट्रोल

अगर आपकी त्वचा ज्यादा ऑयली है, तो इसका संतरे के छिलके का फेस पैक लगाने से सीबम का प्रोडक्शन कंट्रोल में रहता है।

संतरे के सूखे छिलके का पाउडर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।