शादी में हर कोई करेगा तारीफ, पहनें एक्ट्रेसेज जैसे लहंगे


By Vinay Shuklauniversetv.in

शादी फैशन टिप्स

ज्यादातर महिलाएं शादी जैसे खास मौकों पर रॉयल दिखना चाहती हैं और इसके लिए परफेक्ट आउटफिट्स भी चुनती हैं। हालांकि, अक्सर आउटफिट चुनते समय वह खुद कंफ्यूज हो जाती हैं।

महिलाओं के लिए डिजाइनर लहंगा

अगर आप शादी में रॉयल और खूबसूरत लुक के लिए आउटफिट की तलाश में हैं, तो लहंगा से बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में एक्ट्रेसेज के इन डिजाइन ब्लाउज से इंस्पिरेश ले सकती हैं।

जरी वर्क लहंगा

प्रियंका चोपड़ा स्काई ब्लू कलर के जरी वर्क लहंगा में बला की खूबसूरत लग रही हैं। आप ऐसे लहंगा को कॉपी करके शानदार लगेंगी।

फ्लावर प्रिंट लहंगा

शादी से लेकर फंक्शन के लिए लहंगा फ्लावर प्रिंट लहंगा से आइडिया लें। यह काफी आरामदायक और लाइटवेट होती हैं।

थ्रेड वर्क लहंगा

भाई की शादी में बहना को प्रिंसेस लुक चाहती हैं, तो माधुरी के जैसा थ्रेड वर्क लहंगा को जरूर ट्राई करें। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी कैरी करें।

वेलवेट लहंगा

सर्दियों की शादी के लिए वेलवेट लहंगा परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें आपका कम सर्दी लगेगी और यह आपको क्लासी लुक भी देगा।

गोल्डन एंब्रॉयडरी लहंगा

अगर आप शादी में कुछ डिफरेंट और हैवी ट्राई करना चाहती हैं, तो जाह्नवी के इस गोल्डन एंब्रॉयडरी लहंगा को कॉपी करना न भूलें।

बूटी वर्क लहंगा

शादी के लिए लहंगा खरीदने जा रही हैं, तो ऐसे बूटी वर्क लहंगा से आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी खूब जचेंगी।

एक्ट्रेसेज के इन ब्यूटीफुल लहंगा से इंस्पिरेशन लें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ। All Images Credit: Instagram