
हल्दी सदियों से आयुर्वेद में एक हीलिंग एजेंट के रूप में इस्तेमाल होती रही है। इसे शरीर पर लगाने से कई तरह के त्वचा संबंधी फायदे मिलते हैं। आइए जानें इसके बेमिसाल फायदों के बारे में।
हल्दी टैनिंग को हल्का करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन टोन भी इवन हो जाता है।
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन त्वचा की गहराई में जाकर डलनेस कम करता है। इससे स्किन नेचुरल तरीके से चमकदार और फ्रेश दिखने लगती है।
हल्दी बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने की क्षमता रखती है। इस वजह से इसे लगाने से स्किन इंफेक्शन, पिंपल्स और छोटे घाव जल्दी ठीक होते हैं।
हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन, खुजली, रैशेज और लालपन को तुरंत शांत करने में मदद करते हैं। यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी फायदेमंद है।
हल्दी मेलानिन प्रोडक्शन को कंट्रोल करती है, जिससे डार्क पैचेज, पिगमेंटेशन और एक्ने मार्क्स धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं।
हल्दी फ्री रेडिकल्स को कम करती है जिससे फाइन लाइन्स, झुर्रियां और एजिंग साइन धीमे पड़ जाते हैं। इससे स्किन लंबे समय तक यंग दिखती है।
हल्दी त्वचा के ऑयल प्रोडक्शन को संतुलित करती है, जिससे चेहरा कम चिपचिपा महसूस होता है और पोर्स भी बंद नहीं होते।
बहुत सेंसिटिव स्किन वाले पहले पैच टेस्ट करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।