चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार, लगाएं चुकंदर का पैक


By Vinay Shuklauniversetv.in

चुकंदर फेस पैक लगाने के फायदे

चुकंदर में मौजूद विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स चेहरे को अंदर से निखारते हैं। ये त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं चुकंदर फेस पैक लगाने के कुछ फायदों के बारे में।

त्वचा के रंग में आएगा निखार

चुकंदर का रस स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। इससे चेहरा गुलाबी और ताजगी भरा नजर आता है।

दाग-धब्बों को करें कम

चुकंदर में नेचुरल क्लीनिंग और हल्का ब्लीचिंग प्रभाव होता है। यह पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को धीरे-धीरे कम करता है।

इंफ्लेमेशन और रेडनेस होगी कम

चुकंदर का पैक लगाने से त्वचा की सूजन या लालिमा को शांत करने में मदद करता है। सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

एंटी-एजिंग गुण

चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। इससे झुर्रियों और समय से पहले उम्र बढ़ने के लक्षण कम होते हैं।

चेहरे की चमक बढ़ाएं

चुकंदर फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। चेहरे पर नेचुरल निखार और हेल्दी ग्लो आता है।

त्वचा को हाइड्रेट रखें

चुकंदर का पैक त्वचा में नमी बनाए रखता है। सूखी त्वचा वाले लोग इसका इस्तेमाल करके मुलायम त्वचा पा सकते हैं।

उपयोग का तरीका

1 छोटा चुकंदर लेकर उसका रस निकालें और 1 चम्मच दही या शहद मिलाए। इस मिश्रण को चेहरे पर 15-20 मिनट लगाएं, फिर हल्के गुनगुने पानी से धोएं। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें।

चुकंदर का फेस पैक लगाने से पहले त्वचा टेस्ट जरूर करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।