
बॉलीवुड एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी शानदार एक्टिंग के साथ अपनी ग्लैमरस लुक्स को लेकर छाई रहती हैं। आज वह अपना बर्थडे मना रही हैं।
संजीदा शेख का स्टाइल स्टेटमेंट काफी कमाल का है। वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल एक्ट्रेस हर ड्रेस में स्टाइलिश दिखती हैं।
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अगर आप हर मौके पर गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो संजीदा के इन लुक्स को कॉपी करें।
संजीदा शेख येलो कलर के शरारा सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के सूट हर मौके के लिए बेस्ट है।
यंग गर्ल्स स्टाइलिश दिखने के लिए क्रॉप टॉप के साथ जींस स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएं।
महिलाओं को साड़ी पहनने का काफी शौक होता है। आप भी एक्ट्रेस के इस प्री-ड्रेप साड़ी को रीक्रिएट जरूर करें।
डिनर डेट हो या पार्टी हर मौके पर थाई स्लिट ड्रेस सेसी लुक देती हैं। ऐसी ड्रेस अपने वॉडरोब में शामिल करें।
संजीदा शेख अनारकली सूट में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह के सूट आपको सादगी भरा लुक देगी।
संजीदा शेख के इन लुक्स को आप भी रीक्रिएट करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ। All Images Credit: Instagram (@iamsanjeeda)