Govinda की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भूलकर भी न करें मिस


By Vinay Shuklauniversetv.in

90s के मशहूर एक्टर

90 के दशक में अगर सबसे ज्यादा सीटी और तालियां किसी एक्टर के नाम पर बजीं, तो वह हैं Govinda। आज वह अपना 62 जन्मदिन मना रहे हैं।

बी-टाउन के सुपरस्टार

गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशंस और देसी अंदाज ने उन्हें आम दर्शकों का सुपरस्टार बना दिया। गोविंदा की फिल्मों में सिर्फ हंसी ही नहीं, बल्कि फैमिली इमोशन्स, ड्रामा और यादगार गाने भी होते थे।

Govinda की फिल्में

गोविंदा ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। आज भी उनकी कई फिल्में टीवी पर आते ही दर्शकों को स्क्रीन से बांध लेती हैं। आइए एक नजर डालते हैं एक्टर की हिट फिल्मों पर।

Coolie No. 1

गरीब कुली और अमीर घराने की कहानी को जिस तरह कॉमेडी में ढाला गया, उसने इसे ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बना दिया। गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने फिल्म को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया।

Raja Babu

देहाती लुक, मजेदार डायलॉग्स और गोविंदा का चुलबुला अंदाज इस फिल्म ने साबित कर दिया कि वह कॉमेडी के बेताज बादशाह हैं।

Hero No. 1

फैमिली ड्रामा और गलतफहमियों से भरी इस फिल्म में गोविंदा का मासूम लेकिन चालाक किरदार लोगों को खूब पसंद आया। आज भी यह फिल्म फैमिली के साथ देखने के लिए परफेक्ट मानी जाती है।

Bade Miyan Chote Miyan

डबल रोल में गोविंदा की एनर्जी, डायलॉग और एक्शन-कॉमेडी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। फिल्म के कई सीन आज भी याद किए जाते हैं।

Saajan Chale Sasural

एक हीरो और दो हीरोइन का कॉन्सेप्ट, जबरदस्त कॉमिक सिचुएशंस और धमाकेदार गाने इस फिल्म ने गोविंदा की कॉमेडी इमेज को और मजबूत किया।

गोविंदा की इन फिल्मों को भूलकर भी मिस न करें। बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram