
लिवर में ज्यादा फैट जमा होना फैटी लिवर कहलाता है। शुरुआत में इसके लक्षण हल्के होते हैं, लेकिन अनदेखा करने पर ये गंभीर बीमारी का रूप ले सकते हैं। आइए जानें इनके लक्षणों के बारे में।
फैटी लिवर पेट के दाहिने हिस्से में होता है। इस क्षेत्र में हल्का दबाव, भारीपन या चुभन जैसी भावना फैट जमा होने का संकेत दे सकती है।
अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए भी हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं, तो यह फैटी लिवर की शुरुआती चेतावनी हो सकती है।
फैटी लिवर की वजह से पाचन तंत्र पर प्रभाव पड़ता है। इस कारण भूख कम लगना, खाना देखकर घबराहट और मितली जैसी परेशानी हो सकती है।
लिवर ठीक से काम न करे तो शरीर में बिलीरुबिन बढ़ जाता है। इससे आंखें और त्वचा पीली दिखने लगती हैं। यह लिवर डैमेज का बड़ा संकेत है।
अगर आपका पेट धीरे-धीरे फूलने लगे, जबकि वजन में खास बदलाव न हो, तो यह लिवर की सूजन का संकेत हो सकता है, जिसे अनदेखा करना खतरनाक है।
लिवर की बीमारी में शरीर में फ्लूइड रिटेंशन बढ़ जाता है। इसके कारण पैरों, टखनों और टांगों में सूजन आ सकती है।
गहरा पेशाब, हल्का या फीका मल, ये दोनों संकेत बताते हैं कि लिवर सही तरह डिटॉक्स नहीं कर पा रहा। इसे तुरंत ध्यान देने की जरूरत होती है।
यदि ये लक्षण लगातार दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।