किडनी स्टोन के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्नोर


By Vinay Shuklauniversetv.in

पथरी क्यों होती है?

किडनी स्टोन यानी गुर्दे में पथरी आजकल आम समस्या बनती जा रही है। खराब खानपान, पानी की कमी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण ये परेशानी तेजी से बढ़ रही है।

किडनी स्टोन के संकेत

अगर समय रहते किडनी स्टोन के लक्षणों को पहचान लिया जाए, तो इलाज आसान हो जाता है। आइए जानते हैं किडनी स्टोन के वो 6 संकेत, जिन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

पेशाब में जलन या दर्द

अगर पेशाब करते समय तेज जलन या दर्द महसूस होता है, तो यह किडनी स्टोन का शुरुआती संकेत हो सकता है।

पीठ या कमर के निचले हिस्से में दर्द

किडनी स्टोन के कारण पीठ या साइड में अचानक तेज दर्द उठता है, जो रुक-रुककर बढ़ सकता है।

उल्टी और मतली महसूस होना

पथरी बढ़ने पर शरीर में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं, जिससे बार-बार उल्टी या मतली महसूस होती है।

बार-बार पेशाब आने की इच्छा

किडनी स्टोन मूत्राशय पर दबाव डालता है, जिससे लगातार पेशाब करने की इच्छा होती रहती है।

पेट में सूजन या भारीपन

पथरी के कारण पेट फूला हुआ या भारी महसूस हो सकता है, जो दर्द के साथ बढ़ता जाता है।

इन बातों का रखें ध्यान

किडनी स्टोन को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। पर्याप्त पानी पिएं, नमक और जंक फूड से बचें, और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

किडनी स्टोन के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।