इन देसी नुस्खों से पाएं पार्लर जैसा ग्लो


By Vinay Shuklauniversetv.in

नेचुरल ग्लो के लिए नुस्खे

ग्लोइंग स्किन की चाहत में कई लोग महंगे फेशियल का सहारा लेते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में इन देसी नुस्खों से आपकी त्वचा नेचुरल रूप से चमक उठेगी।

बेसन-दूध उबटन

बेसन डेड स्किन हटाता है और दूध स्किन को नेचुरल नमी देता है। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से डलनेस दूर होती है और स्किन का टेक्सचर सुधरता है।

हल्दी-दही ग्लो पैक

हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और दही त्वचा को गहराई से साफ करता है। दोनों को मिलाकर 15 मिनट लगाएं। चेहरा तुरंत ब्राइट दिखने लगता है और टैनिंग भी कम होती है।

गुलाबजल-एलोवेरा नाइट जेल

गुलाबजल पोर्स टाइट करता है जबकि एलोवेरा स्किन को कूलिंग और हाइड्रेशन देता है। सोने से पहले यह मिक्स लगाने से सुबह त्वचा मुलायम और ग्लोइंग दिखती है।

शहद और नींबू

शहद स्किन को सॉफ्ट बनाता है और नींबू दाग-धब्बे हल्के करता है। 5 मिनट लगाने से त्वचा में हल्की चमक और फ्रेशनेस आ जाती है।

नारियल तेल से मसाज

हल्के गर्म नारियल तेल से मसाज करने से त्वचा पोषित होती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे फेस पर नेचुरल हाइलाइट जैसा गोल्डन ग्लो आता है।

कच्चे आलू का रस

आलू में मौजूद एंजाइम दाग-धब्बे, टैन और डार्क स्पॉट को कम करने में मदद करते हैं। रोज 5 मिनट लगाने से चेहरे की रंगत साफ दिखने लगती है।

पपीता-शहद स्मूदिंग पैक

पपीते के एंजाइम डेड सेल्स हटाते हैं और स्किन को फाइनली स्मूद बनाते हैं। शहद के साथ मिक्स करने से फेस पर तुरंत साफ और निखरी हुई चमक आती है।

इन देसी नुस्खों को हफ्ते में 2–3 बार अपनाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।