
बदलते मौसम के साथ त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। नीम इस समस्या का एक बेहतरीन घरेलू उपाय है और इसके फेस पैक बेहद फायदेमंद होते हैं। आइए इसके कुछ अद्भुत फायदों के बारे में जानें।
नीम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को साफ रखते हैं और डार्क स्पॉट्स व पिगमेंटेशन को धीरे-धीरे कम करते हैं।
ऑयली स्किन वालों के लिए नीम फेस पैक वरदान है। यह स्किन से अतिरिक्त तेल हटाकर पोर्स को साफ रखता है।
नीम के एंटी-बैक्टीरियल गुण मुहांसों को जड़ से खत्म करते हैं और नए पिंपल्स को आने से रोकते हैं।
नीम में मौजूद एंटी-एजिंग गुण झुर्रियों को कम करते हैं और स्किन को जवां बनाए रखते हैं। आप हफ्ते में 1-2 बार लगा सकते हैं।
नीम फेस पैक स्किन के भीतर जमी गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जिससे चेहरा दमकने लगता है।
धूप में निकलने के बाद नीम फेस पैक लगाने से टैनिंग और स्किन इरिटेशन दोनों में राहत मिलती है।
नीम से बने पैक के नियमित रूप से लगाने से त्वचा साफ, चमकदार और हेल्दी दिखने लगती है।
नीम फेस पैक इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं और ग्लोइंग स्किन पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।