
कम उम्र में कोलन कैंसर के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, यह एक गंभीर समस्या है। ऐसे में आइए जानें कोलन कैंसर के कुछ शुरुआती संकेतों के बारे में।
अगर लंबे समय तक पेट में दर्द, भारीपन या ऐंठन महसूस होती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह कोलन में सूजन या ट्यूमर का संकेत हो सकता है।
टॉयलेट के बाद खून दिखना या मल का रंग काला पड़ना कोलन कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।
अगर पर्याप्त नींद के बाद भी थकान महसूस होती है, तो यह शरीर में ब्लड लॉस या कैंसर कोशिकाओं की वजह से हो सकता है।
बार-बार कब्ज, डायरिया या मल का आकार बदलना जैसे सभी संकेत हैं कि आपकी आंतों में कुछ गड़बड़ है।
बिना डाइट या एक्सरसाइज के वजन का तेजी से घटना शरीर के भीतर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।
कोलन कैंसर के कारण धीरे-धीरे खून की कमी हो सकती है। इससे चेहरा पीला पड़ना और सांस फूलना जैसी समस्याएं होती हैं।
पेट में सूजन, गैस और लगातार फुलाव रहना भी कोलन में किसी रुकावट या गांठ का संकेत दे सकता है।
इन लक्षणों के नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।