नाक या कान छिदवाने के बाद पक जाएं तो क्या करें?


By Vinay Shuklauniversetv.in

पियर्सिंग कैसे करवाएं?

लड़कियों के नाक-कान छिदवाने की परंपरा सालों पुरानी है। पियर्सिंग चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देती है।

नाक-कान छिदवाने के फायदे

पियर्सिंग सिर्फ सुंदरता ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। यह डिलीवरी के दर्द जैसी समस्याओं को कम करता है।

घाव से राहत दिलाएंगे ये उपाय

नाक-कान छिदवाने के बाद सही देखभाल न हो, तो उस जगह फोड़ा या दर्द होने लगता है। ऐसे में घाव से राहत पाने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद लें।

बर्फ से करें सिकाई

जब पियर्सिंग पक जाए, तो एक बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर 5-7 मिनट तक लगा रहने दें। इससे सूजन कम होगी और दर्द से राहत मिलेगी।

हल्दी और नारियल तेल का लेप

हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो तेजी से घाव को भरता है। इसके लिए एक चुटकी हल्दी में कुछ बूंदें नारियल तेल मिलाकर लगाएं।

एलोवेरा जेल लगाएं

ताजा एलोवेरा जेल ठंडक प्रदान करता है और सूजन कम करता है। आप इसे घाव पर दिन में 1-2 बार हल्के हाथों से लगा सकते हैं।

गुनगुने नमक के पानी से सफाई

एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं। कॉटन से धीरे-धीरे इंफेक्टेड एरिया साफ करें। सूजन और जलन में राहत मिलेगी।

शुद्ध शहद का इस्तेमाल

नाक छिदवाने के बाद घाव हो गया है, तो शहद लगाएं। यह सूजन और इन्फेक्शन दोनों में फायदेमंद है।

इन उपायों की मदद से घाव ठीक करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें JAGRAN.COM के साथ।