भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने सितंबर 2025 सत्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज कर आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपने परिणाम और अंकपत्र देख सकते हैं।
– CA Foundation: चेन्नई की एल. राजलक्ष्मी (L Rajalakshmi) ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की। – CA Intermediate: जयपुर की नेहा खनवानी (Neha Khanwani) ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। – CA Final: मध्य प्रदेश के धमनोद के मुकुंद अगिवाल (Mukund Agiwal) ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस बार देशभर से बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी — – CA Foundation: 1,12,287 उम्मीदवारों में से 98,827 ने परीक्षा दी, जिनमें से 14,609 सफल हुए। – CA Intermediate: कुल 1,59,779 उम्मीदवारों ने भाग लिया। – CA Final: 81,852 उम्मीदवारों ने 458 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी।
फाउंडेशन परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों का प्रदर्शन महिलाओं से थोड़ा बेहतर रहा। – पुरुष: 51,120 में से 8,046 पास (15.74%) – महिला: 47,707 में से 6,563 पास (13.76%) – कुल: 98,827 में से 14,609 पास (14.78%)
1. icai.nic.in या icai.org पर जाएं। 2. “CA Final / Inter / Foundation September 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें। 3. रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। 4. सबमिट करने पर परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इस वर्ष ICAI के आंकड़े बताते हैं कि जबकि फाइनल परीक्षा का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा, वहीं इंटरमीडिएट स्तर पर सफलता दर में गिरावट दर्ज की गई है। फिर भी, 11,000 से अधिक नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के साथ, देश में पेशेवर वित्तीय विशेषज्ञों की नई पीढ़ी तैयार हो रही है।