घर में प्रदूषण कैसे कम करें? जानें


By Vinay Shuklauniversetv.in

वायु प्रदूषण

इन दिनों वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच चुका है। वायु गुणवत्ता सूचकांक नॉर्मल नहीं है। इसके चलते लोगों से सावधानी बरतने की बात की जा रही है। जब तक जरूरी न हो, बाहर न निकले और बाहर निकले तो मास्क पहने।

घर में प्रदूषण कम करने का तरीका

आज हम आपको बताएंगे कि घर में प्रदूषण कैसे कम कर सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आप लंबे समय तक सेहतमंद रह सकें और आप भी दूसरों को बता सकें।

प्लांट लगाएं

आपको अपने घर में एलोवेरा, स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, और स्पाइडर प्लांट आदि लगाना चाहिए। इन पौधों में प्रदूषण को कंट्रोल करने की पावर होती है। इसके अलावा प्रदूषण कम होने के दौरान खिड़कियां भी खोलनी चाहिए।

झाड़ू की बजाय पोछा लगाएं

अगर आप घर में साफ-सफाई कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको झाड़ू की बजाय पोछा लगाना चाहिए। इसके अलावा फर्नीचर जमी धूल को गीले कपड़े से साफ करें।  

एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें

आपको अपने घर में वायु प्रदूषण को कम करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको अपने घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको HEPA फिल्टर वाला प्यूरीफायर लेना चाहिए।

स्मोकिंग न करें

स्मोकिंग सेहत के हर लिहाज से बेहद खराब मानी जाती है। ऐसे में घर के अंदर स्मोकिंग करना और ज्यादा हानिकारक हो सकता है। इससे घर में प्रदूषण हो सकता है।

एक्सहॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें

आपको किचन में एक्सहॉस्ट फैन का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि खाना पकाते समय निकलने वाला धुआं घर के अंदर न रहे। बाहर निकल जाएं। इससे घर में प्रदूषण कम हो सकता है।

मास्क जरूर लगाएं

घर में प्रदूषण को कम करने के लिए आपको इन सभी टिप्स को फॉलो करना चाहिए। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि घर से बाहर जब भी जाएं, मास्क जरूर लगाएं।  

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें universetv.in