डेंगू और मलेरिया से जुड़े इन खतरनाक मिथकों के बारे में जानें


By Vinay Shuklauniversetv.in

डेंगू और मलेरिया होना

गर्मियां लगभग खत्म हो गई है। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में बहुत सी बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इन बीमारियों में डेंगू और मलेरिया भी शामिल है। यह मच्छर के काटने से होता है।

डेंगू और मलेरिया से जुड़े मिथक

आज हम आपको डेंगू और मलेरिया से जुड़े कुछ मिथकों के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए। आइए इन मिथकों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

डेंगू और मलेरिया केवल खास ब्लड ग्रुप को होना

डेंगू और मलेरिया के मच्छर केवल खास ब्लड ग्रुप के लोगों को ही अपना शिकार बनाते हैं। अगर आप ऐसा सोचते हैं, तो आप यहां गलत है। आपको डेंगू और मलेरिया होने के बहुत से कारण हो सकते हैं।

डेंगू और मलेरिया के मच्छर सुबह में कांटना

डेंगू और मलेरिया के मच्छर सिर्फ सुबह के समय ही नहीं काटते, बल्कि यह पूरे दिन काटते हैं। इस तरह के मच्छर आमतौर पर सुबह जल्दी और दोपहर के बाद यानी शाम के समय सबसे ज्यादा हमला करते हैं।

डेंगू और मलेरिया के मच्छर पैरों पर काटना

डेंगू और मलेरिया के मच्छर केवल पैरों या टखनों पर काटते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है। ये मच्छर शरीर के किसी भी हिस्से में काट सकते हैं। वे हाथ, गर्दन या चेहरे को भी निशाना बना सकते हैं।

डेंगू और मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में पैदा होना

अगर आप ऐसा मानते हैं कि डेंगू और मलेरिया के मच्छर केवल गंदे पानी में होते हैं, तो ऐसे में यकीन मानिए कि आप बहुत बड़ी गलतफहमी में है। जबकि सच यह है कि ये मच्छर साफ और ठहरे पानी में पनपते हैं।

डेंगू और मलेरिया के मच्छर का आधी रात में काटंना

डेंगू और मलेरिया के मच्छर ज्यादातर रात में काटते हैं, लेकिन शाम को इनका खतरा अधिक रहता है। ऐसे में यह यह कहना कि डेंगू और मलेरिया के मच्छर आधी रात में ही काटते हैं, यह कहना ठीक नहीं।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें universetv.in