आंखों से जानें किडनी की सेहत का हाल


By Vinay Shuklauniversetv.in

किडनी है जरूरी

अगर हम किडनी की बात करें, तो यह हमारे शरीर के अहम अंगों में शुमार है। यह यूरिन के रास्ते वेस्ट मटेरियल को बाहर निकालने का काम करती है। ऐसे में इसमें जरा सी भी गड़बड़ी नुकसानदायक हो सकती है।

आंखों से जानें किडनी का हाल

आज हम आपको आंखों से जुड़े कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जो आपकी किडनी की सेहत का हाल बताते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

आंखों में खुजली होना

आंखों में खुजली होना नॉर्मल है, लेकिन अगर खुजली लगातार हो रही है, तो ऐसे में आपको इसे नजरअंदाज न करते हुए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। यह किडनी की खराबी को दिखाता है।

आंखों में जलन होना

जो व्यक्ति आंखों में जलन होने की समस्या से जूझ रहे हैं। उन लोगों को आंख से जुड़े इस संकेत को इग्नोर नहीं करना चाहिए। यह बता रहा है कि आपकी किडनी की सेहत ठीक नहीं है।

आंखों में सूखापन होना

आंखों में सूखापन को मेडिकल भाषा में ड्राई आई सिंड्रोम या केराटोकोनजंक्टिवाइटिस सिका कहा जाता है। जब किसी व्यक्ति की आंखों में लगातार सूनापन बन रहे, तो यह किडनी के निरोग होने को बताता है।

आंखों के आस-पास सूजन होना

अगर आपकी आंखों के आस-पास सूजन हो रही है, तो आपको इस संकेत को इग्नोर नहीं करना चाहिए। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह आपकी किडनी के डैमेज होने की ओर इशारा करता है।

दृष्टि का धुंधला होना

अचानक से दृष्टि का धुंधला होना बताता है कि आपकी किडनी धीरे धीरे डैमेज हो रही है। किडनी के फेल होने की स्थिति में शरीर में कुछ टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं, जो कि आंखों की रोशनी पर असर डालते हैं।

चक्कर आना

आंखों के सामने अंधेरा छाना या चक्कर आना भी किडनी डैमेज होने का साइन है। ऐसे में अपनी किडनी को हेल्दी रखने के लिए आपको आंखों से जुड़े इन संकेत को इग्नोर नहीं करना चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें universetv.in