Margashirsha Month 2025: इन स्थानों पर दीपक जलाने से होगी तरक्की


By Vinay Shuklauniversetv.in

मार्गशीर्ष माह की शुरुआत

मार्गशीर्ष का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। इस पावन महीने में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। इससे आपके घर में खुशहाली आ सकती है। आपकी तरक्की हो सकती है और बिगड़े काम बन सकते हैं।

इन जगहों पर जलाएं दीपक

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां अगर आप मार्गशीर्ष माह के दौरान दीपक जलाते हैं, तो इससे आपकी दिन रात तरक्की हो सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं

जो जातक कर्ज जैसी भयंकर समस्या से जूझ रहे हैं और इससे राहत पाना चाहते हैं, तो ऐसे में उन जातकों को मुख्य द्वार पर दीपक जलाना चाहिए। जल्द ही आपके पैसा आने लग जाएगा।

पीपल के पास दीपक जलाएं

मार्गशीर्ष माह में पीपल के पास दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है। इससे आपकी बंद किस्मत का ताला खुल सकता है। वहीं, आपके बिगड़े काम भी धीरे-धीरे बन सकते हैं।

तुलसी के पास दीपक जलाएं

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा हो, तो इसके लिए आपको तुलसी के पास दीपक जलाना चाहिए। जल्द आपका काम हो जाएगा।

मंदिर में जलाएं दीपक

मार्गशीर्ष महीने में मंदिर में जाकर भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण के मंदिर में दीपक जलाने से आपका जीवन कष्ट मुक्त हो सकता है। आपके अच्छे दिन भी शुरू हो सकते हैं।  

दीपक जलाते समय नेगेटिव भाव न रखें  

हालांकि आप जब दीपक जला रहे हो, तो उस वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके मन में किसी भी तरह का नेगेटिव भाव नहीं होना चाहिए।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें universetv.in