Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज


By Vinay Shuklauniversetv.in

बी-टाउन की फिटनेस क्वीन

बी-टाउन की फिटनेस गर्ल शिल्पा शेटी अपनी खूबसूरत और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। आज वह इंडस्ट्री की जानी मानी हसीनाओं में से एक हैं।

Shilpa Shetty के लुक्स

वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल शिल्पा का हर लुक बेहद कमाल का है। वह सोशल मीडिया पर आए दिन अपने स्टाइल से फैंस को इंस्पायर करती हैं।

50 प्लस महिलाओं के लिए टिप्स

अगर आप 50 की उम्र में शिल्पा की तरह गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो उनके इन ट्रेंडी आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं।

ऑफ शोल्डर गाउन

शिल्पा रेड कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं। 50 प्लस महिलाएं ऐसी ड्रेस ऑफिस इवेंट के लिए चुन सकती हैं।

शिमरी साड़ी

हर उम्र की महिला को साड़ी पहनने का शौक होता है। अगर आप 50 की उम्र में लुक में ग्लैमरस का तड़का लगाना चाहती हैं, तो शिल्पा जैसी साड़ी को कॉपी करें।

ब्लेजर सेट

ऑफिस में बॉसी और क्लासी लुक के लिए ब्लेजर सेट को वॉडरोब में शामिल करें। इसके साथ हाई हील्स भी ट्राई कर सकती हैं।

अनारकली सूट

अगर आप फैमिली फंक्शन के लिए सूट खरीदने जा रही हैं, तो ऐसी एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट से आइडिया जरूर लें।

थाई स्लिट ड्रेस

50 प्लस महिलाएं पार्टी में हॉट और सेसी दिखने के लिए थाई स्लिट ड्रेस को जरूर कॉपी करें। इसके साथ हाई हील्स खूब जचती हैं।

शिल्पा के इन लुक्स को महिलाएं रीक्रिएट करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ। All Images Credit: Instagram (@theshilpashetty)