चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान


By Vinay Shuklauniversetv.in

सर्दियों में चेहरे पर क्या लगाएं?

सर्दियों में स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादातर लोग बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार लोग चेहरे पर भी इसका यूज कर लेते हैं।

चेहरे पर न लगाएं बॉडी लोशन

दरअसल, चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से स्किन से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो चेहरे पर बॉडी लोशन लगाते हैं, तो आइए इसके भारी नुकसान के बारे में जानें।

पोर्स ब्लॉक होने का खतरा

बॉडी लोशन आमतौर पर चेहरे के मुकाबले ज्यादा गाढ़े और ऑयली होते हैं। इन्हें लगाने से स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है।

ऑयल बैलेंस बिगड़ना

चेहरे के लिए अलग और बॉडी के लिए अलग मॉइस्चराइजर बनाए जाते हैं। बॉडी लोशन चेहरे पर लगाने से ऑयल बैलेंस डिस्टर्ब हो सकता है, जिससे स्किन या तो बहुत ड्राई या बहुत ऑयली हो जाती है।

स्किन में जलन और एलर्जी

चेहरे की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है। बॉडी लोशन में मौजूद फ्रेगरेंस या केमिकल्स स्किन में जलन, खुजली या एलर्जी पैदा कर सकते हैं।

एक्ने और ब्रेकआउट्स बढ़ना

बॉडी लोशन में मौजूद हैवी ऑयल्स और वैक्स चेहरे के पोर्स को ब्लॉक करते हैं, जिससे मुंहासे और ब्रेकआउट्स तेजी से फैलते हैं।

नेचुरल ग्लो हो सकता है फीका

बॉडी लोशन में ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो चेहरे की स्किन पर ऑक्सीकरण का असर डाल सकते हैं। धीरे-धीरे चेहरा डल और बेजान दिखने लगता है।

सन डैमेज का खतरा

अक्सर बॉडी लोशन में सन प्रोटेक्शन नहीं होता। चेहरे पर लगाने से यह धूप में स्किन को डैमेज कर सकता है और टैनिंग या पिगमेंटेशन की समस्या बढ़ा सकता है।

चेहरे के लिए हमेशा फेस क्रीम का ही इस्तेमाल करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।