
मेकअप का इस्तेमाल लगभग हम सभी करते हैं। मेकअप से स्किन सुंदर दिखती है, लेकिन इसके ओवरयूज से स्किन को कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं ज्यादा मेकअप करने के 7 नुकसान।
क्रीम, लिपस्टिक, आईलाइनर या फाउंडेशन में केमिकल्स की मात्रा अधिक होने पर स्किन में खुजली, लालिमा, दाने और एलर्जी हो सकती है। हमेशा नेचुरल प्रोडक्ट्स चुनें और नए प्रोडक्ट से पहले पैच टेस्ट करें।
ज्यादा फाउंडेशन, पाउडर या कंसीलर लगाने से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। इसके कारण पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स तेजी से बढ़ सकते हैं। रोजाना स्किन को डीप क्लीन करें और हल्का बेस प्रोडक्ट ही लगाएं।
ओवर मेकअप लगातार लगाने से स्किन पर दाग-धब्बे और असमान रंगत बन सकती है। सूरज की किरणों के संपर्क में आने पर पिगमेंटेशन और बढ़ सकता है। SPF वाला मेकअप इस्तेमाल करें और रोजाना सनस्क्रीन लगाएं।
मेकअप रिमूवर, फाउंडेशन और पाउडर स्किन को ड्राई कर सकते हैं। स्किन इर्रिटेशन और रूखी महसूस हो सकती है। ऐसे में मॉइश्चराइजर और हाइड्रेशन जरूरी है। रात में हल्का स्किनकेयर जरूर करें।
ज्यादा आईलाइनर, मस्कारा या आईशैडो लगाने से आंखों में जलन, लालिमा या इन्फेक्शन हो सकता है। पुरानी प्रोडक्ट और ब्रश बैक्टीरिया का घर बन सकते हैं। आंखों के लिए हाइपोएलर्जेनिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करें और ब्रश/स्पॉन्ज साफ रखें।
लगातार भारी मेकअप और केमिकल का इस्तेमाल स्किन की नेचुरल इलास्टिसिटी कम कर देता है। झुर्रियां, फाइन लाइन्स और ड्राइनेस जल्दी दिखाई देने लगती है। रात में स्किन को आराम दें और हफ्ते में 1-2 दिन नो मेकअप रखें।
लगातार मेकअप इस्तेमाल करने से स्किन की नेचुरल चमक कम हो जाती है। चेहरे पर डलनेस और थकान नजर आने लगती है। हफ्ते में 1-2 दिन स्किन ब्रेक लें और नेचुरल फेस मास्क लगाएं।
हल्का मेकअप, नेचुरल प्रोडक्ट और सही स्किनकेयर अपनाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।