आपके दिमाग को बीमार बना सकती हैं ये आदतें


By Vinay Shuklauniversetv.in

दिमाग है जरूरी

दिमाग हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। यह हमें दिशा निर्देश देने का काम करता है। ऐसे में दिमाग का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, लेकिन आज की खराब लाइफस्टाइल में ऐसा करना संभव नहीं होता।

दिमाग को बीमार बनाने वाली आदतें

आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे, जो आपके दिमाग को बीमार बना सकती हैं। आइए इन आदतों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें। आप इन्हें आज ही क्विट कर दें।

स्ट्रेस लेना

जिन लोगों को हर छोटी छोटी बात पर स्ट्रेस होने लगता है। उन लोगों के दिमाग पर भी गहरा असर पड़ता है। इससे आपकी मेंटल हेल्थ खराब हो सकती है। ऐसे में आपको स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए।

एक्सरसाइज न करना

आपको अपने डेली रूटीन में कुछ न कुछ एक्सरसाइज जरूर शामिल करनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपका दिल बीमार हो सकता है क्योंकि एक्सरसाइज ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है।

कम नींद लेना

अपने दिमाग को हेल्दी रखने के लिए आपको रात में अच्छी नींद लेनी चाहिए। इसके लिए आपको एक दिन में 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए। कम नींद लेने से आपके दिमाग पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।

प्रोसेस्ड फूड न खाएं

अगर आपको प्रोसेस्ड फूड, ज्यादा शक्कर, ट्रांस फैट और आर्टिफिशियल स्वीटनर जैसे फूड्स पसंद है, तो आज ही इन्हें डाइट से बाहर कर दें। इससे आपके दिमाग को भारी नुकसान हो सकता है।

मोबाइल से ब्रेक लें

आज के इस डिजिटल युग में आपको मोबाइल और लैपटॉप से ब्रेक लेना चाहिए क्योंकि इन गैजेट्स में से नीली रोशनी निकलती है, जो आपके दिमाग की फंक्शनिंग पर काफी असर डालता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें universetv.in