By Vinay Shukla

4 November 2025 08:52 PM

universetv.in

तुलसी की जड़ से जुड़े ये आसान उपाय आपके बिगड़े काम बना सकते हैं सफल

तुलसी का पौधा होता है पवित्र

हिंदू धर्म में कुछ पेड़-पौधों को विशेष महत्त्व दिया गया है। तुलसी का पौधा उनमें से एक है। इसे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास माना जाता है। इसलिए हिंदू घरों में रोज़ तुलसी की पूजा होती है।

तुलसी की पूजा करना

यदि आपके घर में हर दिन तुलसी की पूजा होती है, तो इससे आपकी घरेलू समृद्धि बढ़ सकती है। कर्ज-ब्याज में राहत मिल सकती है और दिन-रात तरक्की का मार्ग खुल सकता है।

तुलसी की जड़ से जुड़े उपाय

आज हम आपको तुलसी की जड़ से संबंधित कुछ ऐसे उपाय बताएँगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने बिगड़े हुए कामों को सौ % सही दिशा में ले जा सकते हैं।

सकारात्मक ऊर्जा का वास

अगर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा चाहते हैं और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो तुलसी की जड़ को गंगाजल से धोकर उसकी पूजा करें। इससे घर और मन में शांति का माहौल बनेगा।

कर्ज से मिलेगी मुक्ति

कर्ज या आर्थिक परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं? तब तुलसी की जड़ को लाल रंग के कपड़े में बांधें या ताबीज बनाकर पहनें। इन उपायों से जल्दी ही परिणाम सामने आ सकते हैं।

खुल जाएगी किस्मत

यदि आपकी किस्मत बंद-सी लगी है, तो तुलसी की जड़ लेकर उसे चांदी की ताबीज़ में डालकर गले में पहनें। इससे बंद भाग्य का ताला खुल सकता है और आपके बिगड़े काम बनाए जा सकते हैं।

मिलेगा अटका धन

तुलसी की जड़ की माला बनाकर उसे मंदिर या किसी पवित्र स्थान पर रखें। यह आपके घर में धन के आगमन का मार्ग खोल सकती है, और अटके हुए पैसों/संपत्ति को वापस ला सकती है।