
किडनी हमारी बॉडी से टॉक्सिन निकालने का काम करती है। अगर इसे समय पर सही रखेंगे, तो गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में।
यदि दिन या रात में सामान्य से ज्यादा पेशाब आ रहा है, या पेशाब का रंग बदल गया है, तो यह किडनी की समस्या की ओर इशारा कर सकता है। इस शुरुआती चेतावनी को नजरअंदाज न करें।
किडनी सही तरीके से काम न करे, तो शरीर में टॉक्सिन जमा हो जाते हैं। इससे थकान, कमजोरी, और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो सकती है।
किडनी फेलियर या खराब होने की स्थिति में भूख कम लगना, पेट में भारीपन या बार-बार मतली महसूस होना आम है। ये शुरुआती लक्षण अनदेखा न करें।
पैर, टखने या आंखों के नीचे सूजन दिखना किडनी की खराब कार्यक्षमता का संकेत है। यह तब होता है जब किडनी शरीर में पानी और नमक को सही से कंट्रोल नहीं कर पाती।
किडनी में समस्या होने पर शरीर में तरल पदार्थ का बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे बार-बार प्यास लगना या कभी-कभी बहुत कम पेशाब आना देखा जा सकता है।
किडनी की समस्या होने पर त्वचा पर खुजली, सूखापन या दाग-धब्बे दिखाई दे सकते हैं। यह शरीर में टॉक्सिन जमा होने का संकेत है।
किडनी के पास लगातार दर्द या दबाव महसूस होना भी संकेत हो सकता है। खासकर पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ना चेतावनी है।
अगर ये लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।