आंखों में पीलापन आने के क्या कारण हैं?


By Vinay Shuklauniversetv.in

आंखें पीली क्यों होती हैं?

अगर आपकी आंखों में सफेद हिस्सा पीला दिखने लगे, तो यह किसी अंदरूनी स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है। आइए जानें इसके मुख्य कारण।

लिवर की बीमारी

लिवर सही तरह से काम न करे तो शरीर में बिलीरुबिन बढ़ जाता है, जिसकी वजह से आंखें पीली दिखाई देती हैं। हेपेटाइटिस, फैटी लिवर, या सिरोसिस इसका कारण हो सकते हैं।

एनीमिया की समस्या

हीमोग्लोबिन कम होने पर शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं तेजी से टूटने लगती हैं, जिससे बिलीरुबिन बढ़ता है और आंखों में पीलापन आ सकता है।

पित्ताशय में पथरी

गॉलब्लैडर स्टोन पित्त नलिका को ब्लॉक कर देता है, जिससे बिलीरुबिन रक्त में बढ़ जाता है और आंखें पीली दिखती हैं।

पैंक्रियाज इंफेक्शन

पैंक्रियाज में सूजन या ट्यूमर पित्त नलिका पर दबाव डालते हैं और जॉन्डिस का कारण बनते हैं।

दवाइयों के साइड इफेक्ट

कुछ एंटीबायोटिक्स, स्टेरॉयड या पेनकिलर लिवर फंक्शन पर असर डालते हैं, जिसके कारण आंखों का सफेद हिस्सा पीला पड़ सकता है।

अत्यधिक शराब सेवन

लंबे समय तक शराब पीने से लिवर डैमेज होता है, जिससे आंखों में पीला रंग दिखने लगता है।

वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन

टाइफाइड, मलेरिया या डेंगू जैसी बीमारियों से भी खून प्रभावित होता है और आंखों में पीलापन आ सकता है।

आंखों में पीलापन का समय रहते इलाज बेहद जरूरी है। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें universetv.in के साथ।